Latest:
उधमसिंह नगर

धामी हत्याकांड के गवाह ने हिस्ट्रीशीटर राजेश पर लगाया धमकाने का आरोप। पुलिस ने तहरीर पर शुरू की जांच।सिडकुल में स्क्रैप व्यापारी से रंगदारी मांगने का भी लग चुका है आरोप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। भाजपा पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजेश पर अब एक गवाह को भी धमकाने का आरोप लगा है। गवाह की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है‌।इधर आरोपों के बाद हिस्ट्रीशीटर के भूमिगत होने की खबर समाने आ रही है।
रुद्रपुर निवासी विशाल ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह पाषर्द प्रकाश धामी का भतीजा है, प्रकाश की दिन-दहाड़े घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पूर्व पार्षद राजेश गंगवार, उसका भाई समेत सात लोगों आरोपी हैं।वह उसमें गवाह है।आरोप है कि रविवार को पहाड़गंज पुलिया के पास राजेश ने अपने साथियों के साथ उसे रोककर गबाही बदलने का दवाब बनाया। गवाही न बदलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने राजेश के घर दबिश देकर उसके माता-पिता से पूछताछ की है।
बता कि हिस्ट्रीशीटर राजेश पर 17 अप्रैल को सिडकुल के स्क्रैप करोबारी मोहन स्वरूप ने भी रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि पिछले सप्ताह एक अडियों वायरल होने के बाद यह मामला लगातार चर्चा में है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर सिडकुल में पहले से कारोबार कर रहे लोगों को धमकाकर अपने राज कायम करना चाह रहा है। जिससे कारोबारियों में काफी दहशत है,
मामले में राजेश की तरफ से भी 20 अप्रैल पंतनगर पुलिस को तहरीर भेजें जाने का दावा किया है, हालांकि कल तक पुलिस राजेश की तरफ से कोई भी तहरीर न मिलने का दावा कर रही थी।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो जगह तहरीर सौंपे जाने के बाद हिस्ट्रीशीटर भूमिगत हो गया है‌।

error: Content is protected !!