पत्रकार के सवाल पर तिलमिला उठे विधायक जी।बोले आपने सुना नहीं,आपको नहीं आना तो मत आना।Video में देखें पूरी हकीकत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जनप्रतिनिधियों को यूं तो सालीन,सभ्य और समाज का सेवक कहा जाता है, लेकिन वर्तमान में इन सेवकों को कितना गुरुर और अभिमान हो गया है,यह किसी से छिपा नहीं है।
बुधवार को शोसल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो ने जनप्रतिनिधि कैसे हो चुके हैं इसका उदाहरण पेस किया है।
बताया जा रहा वीडियो बुधवार दोपहर के समय पूर्व मंत्री व किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड के रुद्रपुर स्थिति आवास है।बेहड ने बुधवार को अवैध कालोनियों और सीलिंग की जमीन को चल रही खुर्द-बुर्द करने की तैयारी को लेकर पत्रकार वार्ता बुलाई थी। वीडियो एक चैनल के पत्रकार ने जब पूछा की इसमें कौन कौन शामिल हैं, किच्छा और रुद्रपुर के एसडीएम भी शामिल हैं,तो बेहड तिलमिला उठे। उन्होंने जो कहा वह आप वीडियो में सुन सकते हैं।
सवाल यह उठता है कि विधायक यदि पत्रकारों के सवालों का जबाब नहीं देंगे तो फिर पत्रकार वार्ता बुलाई क्यों थी, सिर्फ अपनी बात कहनी तो फिर कागज पर लिखकर भेज देते पत्रकारों को बुलाया था तो जबाब भी देते। हर पत्रकार का अपना अलग सवाल होता है, सिर्फ एक को जबाब देकर सभी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। फिर बेस्ड तो पुराने और मझे हुए नेता हैं।
बेहड का पत्रकार यूं तिलमिलना खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।