बड़ी खबर,पूर्व पार्षद राजेश ने माना उससे किसी ने नहीं मांगी थी रंगदारी।राजेश ने Video जारी कर स्थित की स्पष्ट। बोले कुछ लोगों ने अडियो को दिया नया रंग,पूर्व जनप्रतिनिधि के वहकावे में आकर दे दिया था बयान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में पिछले एक सप्ताह से स्क्रैप को चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व पार्षद राजेश गंगवार ने वीडियो जारी कर स्थित स्पष्ट कर दी है। राजेश ने माना है कि उससे किसी ने रंगदारी या हिस्सा नहीं मागा था,जो video वायरल हुई थी,उसे कुछ लोगों ने अलग रंग देकर पेश करके जनप्रतिनिधि की छवि खराब की है। राजेश की मानें तो एक पूर्व जनप्रतिनिधि के वहकावे में आकर उसने ऐसा कदम उठाया था, जबकि हकीकत में जो पेश किया गया है,वह सच नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक अडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व पार्षद राजेश गंगवार और भाजपा नेता किरन विर्क के बीच सिडकुल में स्क्रैप को लेकर हिस्सेदारी की बात हो रही है। राजेश कि मानें तो पवन शर्मा ने उसे धोखे में रखा था,उसे यह पता नहीं था कि मोहन स्वरूप और क्षीतिस सेतिया पहले से उसके पार्टनर है,जब उसने पवन के साथ काम शुरू किया तो मोहन स्वरूप और क्षीतिस के हिस्सेदारी की बात समाने आई थी, जिसपर उसने नाराजगी जताई थी, लेकिन अब उसे पता चल गया है,का मोहन स्वरूप और क्षीतिस सेतिया पहले ही उस कंपनी में स्क्रैप का काम कर रहे थे, तीनों के बीच 33-33 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, अडियो भी किरन यही बात कह रहे थे,जिसे रंगदारी का रुप दे दिया गया।
राजेश के वयान के बाद साफ हो गया कि सिडकुल में स्क्रैप को लेकर हुए विवाद एक नेता का नाम साजिश के तहत उछाला गया था, जबकि किरन विर्क ने अडियो वायरल होने के बाद साफ कर दिया था,कि उन्होंने डर की बजह से जनप्रतिनिधि का नाम लिया था। जिसे गलत तरीके से कुछ लोगों ने पेश किया था।