उधमसिंह नगर

बाजपुर खनन क्षेत्र में हुए फायरिंग प्रकरण में 03 गिरफ्तार,अवैध असलहा बरामद। कई आरोपी फरार,आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। बाजपुर क्षेत्र की कोसी नदी दबका पार में खनन को लेकर हुए महासंग्राम में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।घटना में शामिल कई लोग अभी फरार है।

गौरतलब है कि रविवार बाजपुर क्षेत्र की कोसी नदी दबका पार में काशीपुर गांव गुलजार पुत्र और बाजपुर के खनन माफियाओं में विवाद हुआ था। मौके पर दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट के साथ तलवार भी चली थी‌ मौके पर की राउंड फायरिंग भी हुई थी।

इधर मामले में भजन सिह पुत्र तारा सिह निवासी गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर बलविन्दर सिह,जयमल सिह , गुरप्रीत सिह निवासीगण गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों द्वारा लाठी डन्डों व धारदार हत्यारों के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था ।
एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक मामले की जांच एस आई विक्रम सिह धामी चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा के सुपुर्द कर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर मनोज रतूड़ी के परवेक्षण में टीम गठित की गयी। टीम ने गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र गुरमेज, मंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिह,जगमोहन उर्फ जोना पुत्र बलविन्दर सिंह निवासीगण गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी जगमोहन सिह ऊर्फ जोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

 

error: Content is protected !!