बड़ी खबर,उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित।हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने किया प्रदेश टॉप , 500 में से 500 अंक मिले।हाईस्कूल में 89.14, इंटर में 82.63 बच्चे पास
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। – उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है । माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत, सचिव वीपी सिमल्टी ने रिजल्ट घोषित किया है। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का आखिरकार आज इंतजार खत्म हुआ है।
हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने किया प्रदेश टॉप –
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14। फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।
इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।
अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे।
हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।
उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल के साथ लॉग इन करें.
यहां लॉग इन करते ही आपको अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttarakhand Board Results via SMS –
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।
यूबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2024 SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें।
Tags – UK Board Result 2024, Uttarakhand Board Results via SMS, How to check uttarakhand board result, Uttarakhand Board Result 2024, Uttarakhand Board Result 2024 Live, UBSE Result 2024 Class 10, 12 Live, Where to Check UK Board Result, Uttarakhand Board Exam 2024 Live Result, UBSE Result Live Updates, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट, Uk Board 12th result 2024, Uk Board 10th result 2024, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?