Latest:
उधमसिंह नगर

गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर,सौरभ। कैबिनेट मंत्री बोले उत्तराखंड में पशुओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही एम्बुलेंस। प्रदेश में शीघ्र खुलेगी दो बड़ी गौशाला।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। पंडित रामशुमेर शुक्ल की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा की प्रदेश सरकार पशुओं , खासकर गौवंशीय की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। पहले इंसानों की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस चल रही थी, लेकिन अब पशुओं की सूरक्षा के लिए भी प्रदेश में 60 एम्बुलेंस संचालित हो रही।जिनका का बीमार पशुओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाना है।

उन्होंने कहा की प्रदेश को शीघ्र ही 30 और एम्बुलेंस मिलने वाली है, प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं में आवारा पशुओं को रखने के लिए दो बड़ी गौशाला भी खुलेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की पशुओं को आधार न छोड़ें,जो पशु उन्हें आम और दूध पिलाते हैं,उनके दूध न देने पर उनकी सेवा करें।

error: Content is protected !!