देखें वीडियो चारा लेने गई महिलाओं पर कैसे चपटा गुलदार। लोगों में दहशत,घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही, गुलदार जहां कई बच्चों की जान ले चुका है,वहीं अब अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकासखंड के भोरा गांव में बीते दिन दिनदहाड़े तेंदुआ ने दो औरतों पर झपट्टा मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हमलें में दो महिलाएं घायल हो गयी है
https://youtube.com/shorts/pnapkixmKGo?feature=share
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट के कार्यालय से लगता हुआ गांव भौरा जिस पर बीते सायंकाल करीब 4:30 बजे खेत के पीछे अपने मवेशियों को चराने के लिए महिलाएं गई थी तभी बीच अचानक जंगल से मैदान की तरफ तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और महिलाओं पर हमला कर दिया। कुछ ही दूरी पर एक युवक सुमित कुमार जोकी प्रत्यक्षदर्शी था और उसके बाद सुमित पर भी तेंदुए ने झपट्टा मार दिया और घायल कर दिया। महिलाओं के शोर करने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में गांव वालों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया। घटना सोमवार शाम का है, जहां द्वाराहाट के भौंरा गांव में पाइपलाइन ठीक कर रहे तीन लोगों पर गुलदार ने हमला बोल दिया, जिससे तीनों लोग घायल हो गए, इसमें दो महिलाएं भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां एक का इलाज चल रहा है, जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
भौंरा गांव निवासी बचुली देवी, पुष्पा देवी और उनका 28 वर्षीय बेटा सुमित गांव में ही पाइपलाइन ठीक कर रहे थे। अचानक गुलदार तीनों पर झपट पड़ा, ग्रामीणों के चीखने-चिल्लाने के कारण गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन तब तक वह तीनों को घायल कर चुका था। बचुली देवी और सुमित कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम इलाके में गश्त बढ़ाएगी, साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भेज दिया गया है।