एसपी सिटी ने की काल,लेकिन नहीं बजी किसी भी थाने की घंटी। ऊधमसिंहनगर में सभी थानों के लेंड लाइन सेवा ठप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में थानों में लगी टेलीफोन सेवा ठप हो चुकी है,यह अभी नहीं हुआ है, पिछले कई महीनों से ऐसे हालात हैं,यह हकीकत जनता को भले ही पता हो, लेकिन महकमे के अफसरों इसकी जानकारी नहीं है,
मंगलवार को लोगों की शिकायत पर एसपी सिटी इसका संज्ञान लिया, उन्होंने सबसे पहले सम्बंधित विभाग से सभी टेलीफोन पर घंटी बजवाई,तो फिर खुद अपने फोन से की थानों के लेंड लाइन नम्बरों को चेक किया, लेकिन कहीं भी घंटी नहीं बजी,इस मामले में उन्होंने एकाउंट डिर्पाटमेंट से भी जानकारी,तो पता चला की किसी भी थाने के टेलीफोन का बिल बकाया नहीं है, ऐसे में टेलीफोन क्यों काम नहीं कर रहे ,यह बड़ा सवाल है।
बता की जिले में 17 थाने है, जिसमें से पुलभट्टा और केलाखेड़ा को छोड़कर सभी थानों में लेंड लाइन सेवा मौजूद हैं, लेकिन पिछले काफी समय से परेशान व्यक्ति जब फोन लगाता है तो टेलीफोन नहीं बजाते है, यह तब है अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही,आम आदमी के पास थानों के नम्बर ही होते हैं, लेकिन जब ठप पड़े हैं,तो लोग सूचना कैसे पुलिस तक पहुंचायेंगे।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कहा की मामला उनकी संज्ञान में आ गया है शीघ्र ही थानों की लेंड लाइन सेवा को सुचारू किया जायेगा।