Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला।नीट परीक्षा में धांधली और महंगाई पर जताया आक्रोश

नरेन्द्र राठौर 

रूद्रपुर(खबर धमाका)‌। नीट परीक्षा में धांधली एवं टॉल टैक्स और दूध के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरेाप लगाते हुए परीक्ष में धांधली की सीबीआई जांच की मांग की।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में डीडी चौक पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था लेकिन यह परिणाम जल्दबाजी में 4 जून को ही घोषित कर दिया गया। पहले नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर आई थी अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नीट जैसी कठिन परीक्षा में 67 अभ्यर्थियों का सौ फीसदी परिणाम अपने आप में परीक्षा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

साथ ही महानगर अध्यक्ष ने चुनाव खत्म होते ही टॉल टैक्स और दूध के दाम बढाये जाने पर भी केन्द्र सरकार को आढ़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता पहले ही त्रस्त हैं। टॉल टैक्स और दूध के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। आम आदमी अब दूध जैसी आवश्यक वस्तु से भी दूर होता जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, कांग्रेस नगर महामंत्राी सुनील आर्य, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, रामकृष्ण सैनी, अजीज खान, अबरार, मोहन कुमार, उमा सरकार, भूपेश सोनी, बेबी सिकदर, आसिम पाशा, राधेश्याम बंसल, खगोपति विश्वास, राजीव विश्वास, संजय आइस, अनिल साहनी, छत्रपाल, ओमप्रकाश, इरशाद अहमद, उमर खान, नारायण घोष, अरविंद मामू, लाला भाई, मनोज कुमार, संजय कुमार, संजीव राठौर, लखविंदर सिंह बेदी, रोहित चौहान रिक्की गुप्ता आदि समेत तमाम कांग्रेसी थे।

error: Content is protected !!