उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार! हर दिन सड़कों पर हो रहा जिंदगी का खून एंट्री के बाद आंखें मूंद लेता है सिस्टम ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक को ट्रक ने कुचला,मौत। शिक्षक के पिता की भी सड़क दुघर्टना में हुई थी मौत

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर मे सड़कों पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे,तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग हर दिन जिंदगी को अपनी आगोश में लेकर उसका खून कर रहे हैं, इसके इतर प्रशासन सिर्फ कागजों पर सड़क सुरक्षा कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है।न ओवर लोडिंग पर अंकुश लग रहा रहा और न ही तेज रफ्तार पर कोई कार्रवाई होती नजर आ रही है। बताया जा रहा रहा कि ओवरलोडिंग पर पूरे जिले में बड़ा खेल चल रहा है। जिसमें पुलिस, प्रशासन,सफेदपोश सब की इंट्री शामिल हैं,उनकी एंट्री होने के बाद सब आंखें मूंद लेते हैं,
ताजा मामला जसपुर क्षेत्र का है,यह सड़क दुर्घटना में कॉलेज से लौट कर घर आ रहे शिक्षक की मौत हो गई। सूत मिल चौकी पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। परिवार में इकलौते बेटे की मौत से गांव में मातम पसर गया। अंगदपुर गांव निवासी शक्ति सिंह (26) पुत्र स्व. नरेंद्र सिंह ठाकुरद्वारा क्षेत्र के किसी निजी कॉलेज में नौकरी करते थे और अविवाहित थे। मंगलवार को कॉलेज से वापस घर आते समय शिक्षक की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक और चालक को पकड़ लिया। बताया गया कि शिक्षक शक्ति सिंह माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी एक बहन है जिसकी शादी चार साल पहले हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक शक्ति सिंह के पिता नरेंद्र सिंह की भी 12 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनके अविवाहित ताऊ ने ही उनकी परवरिश की थी।
ग्रामीणों ने मृतक शिक्षक की मां को घटना की जानकारी नहीं दी है। सूत मिल पुलिस चौकी इंचार्ज धीरज टम्टा ने बताया कि ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!