गजब,22 वर्ष से एक ही जगह कुंडली मारे बैठी है रुद्रपुर की पूर्ति निरीक्षक।नियम, स्थानान्तरण शासनादेश ताख में।पढे पूरी खबर, कितने अधिकारी कब से एक ही सीट पर चिपके। सूचना अधिकार में हुआ खुलासा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में पारदर्शी और नियमों को कड़ाई से लागू करने वाली धामी का सरकार का दावा ऊधमसिंहनगर के पूर्ति विभाग में दम तोड़ता नजर आ रहा है। आलम यह है कि जिले में अधिकारी और कर्मचारी से लंबे समय से एक ही जगह पर कुंडली मारे बैठे हैं। उनपर स्थानांतरण नियमावली हो या फिर इलेक्शन, जिले के कुछ अधिकारियों और विभागों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता। स्थिति यह है कि अधिकारी दो दशक से अधिक समय से ऊधम सिंह नगर में ही कुर्सी जमाए बैठे हैं। पूर्मि विभाग का हाल है कि पूर्ति निरीक्षक पिछले 22 वर्ष से जिले में ही हैं। वहीं कई अन्य कर्मी एवं अधिकारी लंबे समय से जिले में ही बनें हुए हैं। आरटीई में इसका खुलासा हुआ तो पूर्व पार्षद ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
वार्ड नंबर 36 के निवर्तमान पार्षद रंजीन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजकर पूर्ति विभाग में चल रही अंधेरगर्दी से अवगत कराया है। शिकायती पत्र में कहा है कि पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी वर्ष, 2002 से यानी पिछले 22 वर्ष से जिले में तैनात हैं, जबकि यहां सुगम-दुर्गम, स्थानामंतरण नीति आदि लागू होते हैं। इनके अलावा अपर खाद्व आयुक्त पीएस पांगती पिछले 19 वर्ष से यहीं हैं। शिकायत में बताया है कि कई बार इसकी शिकायत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि सूचना का अधिकार में इस बात से पर्दाफाश हुआ है कि पूर्ति विभाग में कई अधिकारी यहीं जमे हैं। इसमें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सितारगंज धर्मेंद्र सिंह धामी बागेश्वर में तैनाती पूर्ति निरीक्षक लेकिन जिले में छह वर्ष से, हेमा बिष्ट क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तैनाती पूर्ति निरीक्षक पिथौरागढ और कार्यरत रुद्रपुर पिछले सात वर्ष से, अनीमा तिवारी पूर्ति निरीक्षक, नियुक्ति 2020 पूर्ति लिपिक, 22 वर्ष से रुद्रपुर में कार्यरत, पूर्ति निरीक्षक गदरपुर पिछले 18 वर्ष से, केके बिष्ट सितारगंज 19 वर्ष से, हयात सिंह खटीमा 19 वर्ष से, लता सती मुख्यालय 14 वर्ष से, विपिन चंद्र 23 वर्ष, चंद्रशेखर कांडपाल 18 वर्ष, मुन्ना लाल 18 वर्ष से जिले में कार्यरत हैं। ऐसे में उन्होेंने शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरी लिस्ट
दुर्गम में सेवा न देने वाले अधिकारियों के नाम
अनीता तिवारी, पूर्ति निरीक्षक, रुद्रपुर
केके बिष्ट पूर्ति निरीक्षक सितारगंज
हयात सिंह पूर्ति निरीक्षक खटीमा
लता सती, पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय
विपिन चंद्र पाठक, पूर्ति निरीक्षक, जसपुर
चंद्रशेखर कांडपाल, पूर्ति निरीक्षक, किच्छा
फतेह खान, वैयक्तिक सहायक
तारा सिंह, आशुलिपिक
खड़क सिंह रावत, चालक
मुन्ना लाल, पूर्ति लिपिक
महेश राम, अनुसेवक
उमा जोशी अनुसेवक
—————