रुद्रपुर में कुष्ठ रोगियों के लिए ने नए भवन का होगा निर्माण। मेयर रामपाल सिंह ने निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। किच्छा रोड कुष्ठ आश्रम में नये कमरों के साथ ही बरामदा और शौचालय आदि निर्माण कार्यों का बुधवार को मेयर रामपाल सिंह , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार ,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए कमरों के साथ ही शौचालय एवं बरामदे की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। कुष्ठ रोगियों की दिक्कतों को देखते हुए यहां पर नगर निगम की ओर से निर्माण शुरू कर दिया गया हैं। इससे यहां रहने वाले कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों को राहत मिलेगी। मेयर रामपाल ने कहा गरीब जरूरतमंदों की सेवा उनका प्राथमिकता है। शहर के समग्र विकास के साथ साथ गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर निगम के स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। चार सालों में उन्होंने अपने हर वायदे को पूरा करने का प्रयास किये हैं। आगे भी शहर के हित के लिए वह अपने प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर वन विकास निगम के पूर्व चेयरमैन सुरेश परिहार ने कहा कि मेयर रामपाल सिंह एक साधारण परिवार के व्यक्ति हैं और वह हर व्यक्ति का दर्द समझते हैं। उनके जैसा सीधा और सरल स्वभाव का मेयर मिलना शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मेयर रामपाल जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा सरकार में विकास की किरण हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किये जा रहा है।
इससे पूर्व वहां पहुंचने पर मेयर रामपाल सिंह सहित अन्य नेताओं का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार राजेश शुक्ला अनिल चौहान भारत भूषण चुघ राम प्रकाश गुप्ता धीरेंद्र मिश्रा चंद्रसेन कोली गजेंद्र प्रजापति पार्षद अमित मिश्रा विधान राय निमित्त शर्मा सुशील चौहान जितेंद्र यादव भुवन गुप्ता राकेश सिंह आयुष तनेजा आदि लोग उपस्थित रहे