जल निकासी की व्यवस्था का प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण।एसडीएम,उपनगर आयुक्त,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रहे शामिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर,(खबर धमाका)। रुद्रपुर क्षेत्र में बारिश के दौरान जलभराव की नौवत खड़ी न हो इसके लिए डीएम उदयराज सिंह के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। अधिकारी लगातार नदियों,बांध, नालों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं।
शुक्रवार को एसडीएम मनीष बिष्ट,उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डेय व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने शहर में विभिन्न जगहों पर पानी निकासी व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जहां भी जलभराव की सम्भावना है उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जल निकासी के लिए गठित टीम पिछले कई दिनों से बांध, तटबंध, नालों और नदियों का निरीक्षण कर रही।
सम्भावित जल भराव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करती प्रशासन की टीम
एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई बारिश से जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ था,वहां पर जल निकासी की व्यवस्था कैसे दुरस्त की जाए,इसको लेकर हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं।
उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने बताया कि शहर के सभी नाले, पुलिया,बांध, नदियों को साफ कर दिया गया है, बारिश में जहां भी जल भराव हुआ था,वहां भी जल निकासी के लिए कदम उठाए जा रहे है संयुक्त टीम लगातार जलभराव क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए
हैं।