उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा का दावा,अब नहीं बांटे जाएंगे कल्याणी-बैगुल के किनारे लोगों को नोटिस। विधायक ने देहरादून से video भेजकर किया दावा।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रविवार को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर संदेश दिया, जिसमे उनका स्पष्ट मत था कि कल्याणी बेगूल नदी के पास बसें लोग जिसमे जगतपुरा, संजय खेड़ा, खेड़ा, वाल्मीकि बस्ती जैसे क्षेत्र आते है उनको बिलकुल अश्वस्त करना चाहते है कि उनको थमाये गये नोटिस जिसमें 20- मीटर तक कार्यवाही करने के आदेश थे लेकिन विधायक अरोरा ने स्पष्ट कहा ऐसी कोई कार्यवाही उनके विरुद्ध नहीं होने जा रही है ओर किसी भी प्रकार कि भ्रम कि स्थिति मे न रहे।

विधायक शिव पार्टी की बैठक मे देहरादून गये है ऐसे मे उनके द्वारा जिला अधिकारी से फ़ोन पर वार्ता कि गयी ओर जनता मे बाटे जा रहे अतिक्रमण के नोटिस को रोकने कि वार्ता कि गयी अब नदी किनारे बसे लोगो को कोई नोटिस नहीं दिये जायेगे, साथ हीं उन्होंने बताया गत 11 जुलाई को वह जिला अधिकारी महोदय से मुलाक़ात कि थी जिसने उन्होंने भी स्पष्ट कहा था कि हम नदी किनारे बसे 20-20 मीटर पर बसे लोगो जो 30 से 40 वर्ष से वहाँ निवास कर रहे है ओर उनके कारण नदी के वेग मे कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हो रहा है ऐसे लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होंगी। वही विधायक शिव अरोरा ने अपने संदेश मे कहा कि निश्चित रुप से आप के आशियाने पर कोई कार्यवाही नहीं होंगी भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ओर आपका विधायक पूरी तरह आपके साथ खडे है ओर उन्होंने कहा कि जो लोग नदी के बीचो बीच आ रहे है उनको भी वहाँ के जनप्रतिनिधि को विश्वास मे लेकर यदि आवश्यक हुआ तो आगे कार्यवाही कि जायेगी उससे पहले उनका पुनर्वास होगा, विधायक शिव अरोरा बोले बाढ़ की स्थिति रुद्रपुर मे उत्पन्न ना हो उसको देखते हुए कल्याणी बेगूल नदी का वेग व वास्तविक स्वरूप बना रहे, यह हम लोगों का दायित्व है। हमने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये वाटर लोकिंग का स्थायी समाधान निकालने हेतु एक सर्वे आरंभ कराया है जैसे ही उसकी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर ड्रेनेज़ प्लान तैयार किया जायेगा जिसका इसका शासनादेश मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है और हम रुद्रपुर क्षेत्र को स्थाई रूप से यह जल भराव बाढ़ की स्थिति से मुक्त करेंगे।

error: Content is protected !!