उड़ानएक नयी दिशा के कार्यक्रम बच्चों ने नृत्य से मचाया धमाल। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उड़ानएक नयी दिशा की ओर संस्था द्वारा आयोजित फर्स्ट फ्लाई इवेंट में मैजिक शो के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं बच्चों ने अपने बेहतरीन नृत्य से जमकर धमाल मचाया। इवेंट का शुभारंभ एस एस पी डॉ. मंजूनाथ टी.सी और समाज सेवी संजय ठुकराल द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए संस्था ने अनेक आकर्षण कार्यक्रम आयोजित किये। फायरलेस कुकिंग कम्पटीशन जिसमें प्रथम स्थान नीतू और दूसरे पर अनुराधा और भक्ति जैन तथा तीसरे स्थान पर काजल और क्रिधा सिंगल आयी। मेले में तरह तरह के समान के स्टाल्स भी लगे हुए थे। जहां लोगों ने खूब शॉपिंग का आनंद उठाया। एस एस पी ने कार्यक्रम को सराहते हुए उड़ान टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। कार्यक्रम में शाम को मेयर रामपाल सिंह की और वरिष्ठ अग्रबंधु गजानंद बंसल ने दीप प्रज्वलन कर कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत की। बिट्स एंड स्टेप्स डांस अकैडमी के बच्चों ने कृष्ण वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम काजल और क्रिधा सिंघल, दूसरे स्थान मानवी और एकाक्ष तथा तीसरे स्थान पर पीहू और पूजा घोषित हुए। बच्चों ने कार्यक्रम में मैजिक शो का भी खूब आनंद लिया। डांस ऐली के बच्चों द्वारा किया गया कालबेली डांस आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में गौरव गुप्ता ने हसी के ठहाके लगवाये। इसके अलावा संस्था की तरफ़ से फ्री टैटू और फ्री पॉटरी का भी प्रबंध था। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पूनम सुखेज़ा आई। उड़ान टीम के मेंबर्स ज्योति गोयल (चेयर पर्सन), पायल अग्रवाल (प्रेसिडेंट), आस्था अग्रवाल (सेक्रेटरी), रिचा मित्तल (कोषाध्यक्ष), प्रिया गर्ग (वाईस- प्रेसिडेंट) , युक्ति गोयल, सोनल बंसल, शोभी गर्ग, सिल्की अग्रवाल, श्वेता गोयल, डॉ. स्वाति गुप्ता, सरिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नीतू गोयल, लवी गर्ग, कविता बंसल, कंचन अग्रवाल, दीपाली शर्मा और अकांक्षा मित्तल आदि मौजूद थे।