विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा सभा उठाया नजूल भूमि नीति सरलीकरण मुद्दा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने शीतकालीन सत्र ने दौरान नियम 300 के अंतर्गत रुद्रपुर विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे नजूल भूमि पर बसे गरीब लोगों को उनका मालिकाना हक मिले इसको लेकर पक्ष रखा । विधायक शिव अरोरा ने कहा वर्तमान समय मे सरकार द्वारा लायी गयी नजूल नीति अत्यंत जटिल है जो अपने उद्देश्य की पूर्ति करती नजर नही आ रही। वही नजूल पर बसे लगभग पच्चीस हजार परिवार सीधे सीधे इसके मालिकाना हक को ले नही पा रहे विधायक ने बताया नीति इतनी जटिल है कि हमारे गरीब परिवार इसका लाभ नही ले पा रहे। विधायक शिव अरोरा ने सदन में कहा हमारे अति निर्धन परिवारों को फ्री तथा माध्यम वर्ग परिवारों के लिये इसका देय कम किया जाये और नजूल नीति को सरलीकरण किये जाने की आवश्यकता है जिससे रुद्रपुर विधानसभा में वर्षो से चली रही नजूल भूमि पर मालिकाना हक हमारे गरीब परिवारों को मिल सके। विधायक शिव अरोरा ने आशा व्यक्त की निश्चित रूप से प्रदेश सरकार नजूल नीति को सरलीकरण की तरफ अपना ध्यान अवश्य आकर्षित करेगी ताकि यह गम्भीर विषय का समाधान अवश्य हो सके। विधायक शिव अरोरा ने कहा आपका विधायक हमारे नजूल पर बसे लोगो को उनका मालिकाना हक दिलवा के रहेगा और आने वाले समय मे नजूल नीति में सरलीकरण के माध्यम से हमारे माध्यम परिवार और अतिनिर्धन परिवारों को इसका फ्री लाभ मिले इसके लिये लगातार प्रयास किया जायेगा।