उधमसिंह नगर

पढे,कहा घर की छत पर आकर बैठे दो तेंदुआ। लोगों में फैली दहशत

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। प्रदेश में लगातार सिमटते जा रहे जंगलों के चलते जंगली जानवर मैदान का रुख कर रहे। सैंकड़ों, गांवों और शहर की तरफ इनकी आवाजाही लगातार देखने में आ रही है। जंगल से निकलकर बाहर रहे हाथी, तेंदुआ,भालू इंसानों को भी निशाना बना रहे हैं।

ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में वार्ड नंबर 11 एसडीएम आवास के सामने कॉलोनी में दो तेंदुए एक मकान की छत पर आकर बैठ गए। तेंदुओं को देखते ही मोहल्लेवासियों में दहशत फैल गई। सूचना पर बरहैनी पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद सिंह मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित एसडीएम आवास के सामने कॉलोनी में घनी आबादी के बीच एक खंडहर नुमा मकान की छत पर दो तेंदुए आकर बैठे गए, जिससे लोग दहशत मे आ गए। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री ललित कोछड़ और कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि लोगों ने छत पर दो तेंदुओं को एक साथ बैठा देखा है। जिससे लोगों की नींद उड़ गई। लोगों ने जंगलात अधिकारियों से तेंदुओं को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

error: Content is protected !!