बड़ी खबर,रुद्रपुर कोतवाल समेत पांच इंस्पेक्टर का स्थानांतरण। दर्जन उपनिरीक्षकों का भी भी हुआ स्थानांतरण।पढे,कौन बना रुद्रपुर, बाजपुर, खटीमा व पंतनगर का कोतवाल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका) जनपद में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रुद्रपुर, खटीमा, बाजपुर के कोतवालों को हटा दिया है। साथ ही ढेड दर्जन उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है। रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार फिर पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है,उनकी जगह खटीमा के कोतवाल मनोहर दसोनी को रुद्रपुर का नया कोतवाल बनाया गया है।वह बाजपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी को पंतनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव से पहले पहाड़ भेजे गए नरेश चौहान फिर मैदान में लौट आए हैं, उन्हें बाजपुर भेजा गया है।