उत्तराखंड

बाढ पीड़ितों को एक्सपायरी डेट का तेल बांटने पर हंगामा।पहले कम राशन देने की भी शिकायत आई थी सामने।एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर दो दुकानें की सील

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में बाढ पीड़ितों को बांटे जा रहे राशन किट में एक्सपायरी सामान निकलने लोगों ने जमकर हंगामा किया।शिकायत पर एसडीएम ने सामान सप्लाई करने वाले किराना स्टोर को सील कर दिया है। साथ ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि पिछले दिनों खटीमा क्षेत्र में बाढ से कहर मचा गया था, लोगों का भारी नुक्सान हुआ था। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बाढ़ आपदा पीड़ितों को प्रशासन राशन किट उपलब्ध करा रहा है। किटों में पहले राशन कम निकलने की शिकायत मिली, जबकि मंगलवार रात राजीव नगर क्षेत्र में बांटे जा रहे राशन किट में एक्सपायरी डेट का तेल निकला, जिससे वहां के लोगों ने रात में ही हंगामा कर दिया। काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
सूचना पर उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक भुवन कापड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल हो रही है। इस पर तत्काल एक्शन में आए एसडीएम रवींद्र सिंह विष्ट तहसीलदार हिमांशु जोशी के साथ मौके पर पाहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए एक्सपायरी डेट का सामान उपलब्ध कराने पर नगर में आपदा प्रभावितों में एक्सपायरी डेट का तेल वितरित करने पर खटीमा के राजीव कराते एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट (बाए) जानएण किराना स्टोर की सील व
मेलाघाट रोड पर राजीव नगर स्थित शंकर लाल गुप्ता के राम राम किराना स्टोर को सील कर दिया। साथ ही अग्रिम आदेशों तक दुकान को खाद्य विभाग की सुपुर्दगी में दे दिया। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों को एक्सपायरी डेट का सामान बांटने को लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। जांच दुकान सील करने के दौरान मौके पर लोगों को भीड़ लगी रही। इस दौरान भाजपा नेताओं व ठेकेदार के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। एसडीएम ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!