Latest:
उत्तराखंड

खबर का असर,बिल्डर अमित की अवैध कालौनी पर चला बुलडोजर।भोले-भाले लोगों को रेरा एप्रूव बताकर बिल्डर ने बेचे हैं प्लाट। बैगुल नदी और सरकारी जमीन पर भी किया कब्जा।अमित की अन्य अवैध कालोनियों का भी होगा शीघ्र खुलासा ।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। बिल्डर अमित के द्वारा गढ्ढा कालौनी और शास्त्री नगर के पास अवैध रुप से काटी जा रही कालौनी पर गुरुवार को प्रशासन का बुल्डोजर चल गया, हमने बिल्डर द्वारा किए जा रहे राजस्व चोरी,नदी और सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला खबर धमाका में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने मामले का संज्ञान लेते हुए पहले नोटिस और अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बिल्डर अमित प्रीत बिहार,, ट्रांजिट कैंप के जनपद रोड,फुलसुंगा, लालपुर, किच्छा में कई अन्य अवैध कालौनियां काटकर राजस्व की बड़ी चोरी कर रहा,जिसका शीघ्र ही सिलसिले साथ खुलासा किया जायेगा, ताकि राजस्व की चोरी कर रहे बिल्डर और उसके साथियों पर शिकंजा कसा जा सके।

 

गुरुवार को डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय, तहसीलदार विनय कुटैला,नगर निगम व सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ गढ्ढा कालौनी- शास्त्री नगर के पास काटी जा रही अवैध कालौनी में बुल्डोजर लेकर पहुंचे, उन्होंने अवैध घोषित कालौनी में अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया, जिससे लोगों में भी हड़कंप मच गया, बताया जाता है अवैध कालौनी में बुल्डोजर चलने की खबर मिलने तमाम ऐसे लोग पहुंच गए, जिन्हें बिल्डर ने कालौनी रेरा एप्रूव होने की बात कहकर बेंच दिए हैं। ऐसे ग्राहकों को अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है।

डीडीए के सचिव व एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय ने बताया कि कालौनी के अवैध होने की सूचना पर नोटिस दिया गया था, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसी कालौनियों में प्लाट नं खरीदें। उन्होंने की अवैध कालोनियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेंगी,किसी को भी अवैध कालौनी नहीं काटने दी जायेगी।

क्रमशः

error: Content is protected !!