समाज को उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रही है राज्य सरकार- खंडूरी। रुद्रपुर पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी ने किया वृक्षारोपण।भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के आवास पर हुआ स्वागत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।-विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है जहां समाज के सभी लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी आज ओमेक्स स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के आवास पर पहुंची जहां उन्होंने हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण किया।
अपने आवास पर परिजनों के साथ विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी का स्वागत करते वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ
रुद्रपुर में वृक्षारोपण करती विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, वहीं राज्य की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संवर्धन के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है और जो भी व्यक्ति पौधारोपण करता है वह उसकी देखभाल भी अवश्य करें। विधानसभा अध्यक्ष के ओमेक्स स्थित भाजपा नेता चुघ के आवास पर पहुंचने पर उन्होंने बुके देकर उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाएं चल रही है जिसे आम जनमानस को लाभ मिल रहा है। उन्होंने ओमेक्स में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में भी पौधारोपण किया और सभी को पर्यावरण की रक्षा किया संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, अनिल चौहान, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल अमित नारंग विकास शर्मा राम प्रकाश गुप्ता राकेश सिंह तरुण दत्ता धर्म सिंह कोहली योगेश वर्मा शैली फुटेला भूपेंद्र चौधरी देवेंद्र सिंह बामल ज्ञान सिंह चौहान पीके राय, निशांत ढल्ला, अंकित नरूला, अजय लूथरा,अक्षय गाबा, राज कोली अमित कालरा, कपिल कालरा, रोहित कालरा,अजीत कुमार, गौरव तागरा, गुरमुख सिंह,सन्नी चुघ, अवतार सिंह प्रशांत शाही, राजीव अहूजा, सुरेंद्र मिड्डा, सन्नी धवन, अशोक छाबड़ा, राजन राठौर, बबलू सागर, शिव कुमार शिबू मोहन तिवारी, विजय भान सिंह, निशु शर्मा, चन्दर चुघ, राज कोली, रोहित कालरा, सनी पुनियानी,मनोज मदान, हरीश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।।