देहरादून में छात्रा पर प्रेमी ने ही चलाई थी गोली, गिरफ्तार। बेवफाई करने पर प्रेमी बना अपराधी,साथी फरार लाक डाउन इंस्टाग्राम पर हुआ था दोनों में प्यार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नौवीं की छात्रा पर फायर झोंकने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसका एक साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी छात्रा से प्यार करता था। लेकिन, बीते पांच महीने पहले छात्रा किसी और के संपर्क में आ गई थी। जैसे ही इस बात का पता युवक को चला तो उसने सबक सिखाने की ठान ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे कारगी क्षेत्र में कोचिंग से आ रही छात्रा का स्कूटर दो युवकों ने रोक लिया था। एक युवक ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि छात्रा ने युवक का हाथ पकड़ लिया जिससे फायर ऊपर की ओर हो गया।
खुलासे के लिए एएसपी सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एसएचओ पटेल नगर सूर्यभूषण नेगी और एसएसआई मोहन सिंह को शामिल कर टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छात्रा के इतिहास, फोन नंबर, सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की। इसमें एक युवक अक्षय कुमार निवासी चौंदहड़ी, देवबंद, सहारनपुर का नाम सामने आया।
उसके मोबाइल की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल के आसपास आई। इस आधार पर अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ उसी के गांव का नकुल भी था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान छात्रा और अक्षय इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। तभी से दोनों आपस में बातचीत करने लगे। दोनों के बीच शादी तक के वादे हो गए। लेकिन, इसी बीच पांच माह पहले छात्रा ने अचानक अक्षय से बात करना बंद कर दिया। अक्षय ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। इस पर वह तमंचा लेकर मंगलवार को देहरादून पहुंच गया।