Latest:
उधमसिंह नगर

ड्रग्स के खिलाफ पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्यवाही। लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्कर और छ: बेचने वाले गिरफ्तार।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने स्मैक करोबार से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार कर लाखों की स्मैक बरामद की है। पकड़े गये आरोपियों में 06 स्मैक पीने वाले लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल व वाहन भी जप्त कर लिए हैं।

सीओं किच्छा ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसपर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने टीम के साथ ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए  चैकिंग के दौरान बंगाली कालोनी गांव, पुलभट्टा क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान पीपल के पेड के पास फील्ड मे 03 नशा बेचने वाले व 06 नशा करने वाले तस्करो को 04 मोटरसाईकिलो 04 मोबाईल फोन 1200 रू0 नगद 01 मोबाईल टैब बीडी बण्डल माचिस व बेचने वाले लोगो से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक व पीने वाले लोगो से कागजी 12 बीट मे कुल 9.78 ग्राम अवैध स्मैक कुल 22.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जब कि 01 स्मैक बेचने वाला मलकीत सिंह व 01 स्मैक पीने वाला वाहन संख्या UK06AH-8763 का स्वामी मौके से भाग गये बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा मे फरार और गिरफ्तार अभिगण के विरूद्ध FIR-192/2022 धारा 8/22/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0गण को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रसंसा की गयी है। पूछताछ मे यह बात प्रकाश मे आयी है कि पकडे गये अभि0गणो मे से योगेन्द्र सिंह व पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्रगण दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा व सुरेन्द्र सिंह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा तथा फरार अभि0 मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा का काफी मात्रा मे बरेली से स्मैक लाकर स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से ग्राम पुलभट्टा किच्छा सितारगंज आदि जगह के युवाओ को बेचते है। यह लोग नशा करने गांव पुलभट्टा मे आते है। चैकिंग के दौरान बेचने वाले व पीने वाले युवको को पकड़ा गया है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तः (स्मैक बेचने वाले)

1. योगेन्द्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर

2. पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह निवासी- उपरोक्त

3. सुरेन्द्र सिह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी- उपरोक्त

 

गिरफ्तार अभियुक्त:- (स्मैक पीने वाले)

1-शंकर कुमार पुत्र रतना निवासी बेनी बाजार बण्डिया किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर

2- बीरपाल पुत्र स्व अमरीश कुमार निवासी सेन्ट्रल जेल रोड सितारगंज

3- नवीन चौहान पुत्र नन्दन सिंह निवासी शान्तिपुरी थाना पन्तनगर जिला उधमसिंहनगर

4-फईम पुत्र सद्दीक निवासी चारबीघा उंचाखेत थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर

5- सोनूपाल पुत्र ओमकार निवासी सिसई बण्डिय़ा चीनी मिल किच्छा थाना किच्छा जिला उ0सि0 नगर

6- करन ठाकुर पुत्र शंकर ठाकुर निवासी सुनहरी वार्ड न-11 किच्छा थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर

 

फरार अभियुक्त:-

1- मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा ( स्मैक बेचने वाला)

2- वाहन संख्या मो0सा0UK06AH-8763 का चालक नाम पता अज्ञात

 

बरामदगी:- (स्मैक बेचने वालो से )

1- प्रत्येक से 4.5 -4.5 ग्राम अवैध स्मैक कुल बजन 13.5 ग्राम अवैध स्मैक

 

बरामदगीः- (स्मैक पीने वालो से )

1- कुल 12 बीट स्मैक बजन करीब 9.28 ग्राम अवैध स्मैक

2-04 अद्द मो0सा0

3-01 आधार कार्ड, डीएल

4-04 अद्द मोबाईल फोन, 01 अद्द मोबाईल टैब

5-07 अद्द बीडी बण्डल, 01 अद्द लाईटर, 06 अद्द माचिस के डिब्बी, 01 माचिस की डिब्बी के अन्दर स्मैक पीने में प्रयुक्त होने वाला सिल्वर पेपर, 1200 रू0 नगद

 

 

error: Content is protected !!