Latest:
उधमसिंह नगर

जल संस्थान की टंकियों से गंदा पानी आने से भड़के लोग।व्यापार मंडल के साथ सहायता अभियंता का किया घेराव

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर की सुभाष कालोनी में पिछले करीब दो वर्षों से गंदे पानी की आपूर्ति किये जाने के विरोध में सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में कालोनी वासियों ने जल निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता ललित मोहन पाण्डे का घेराव किया। जुनेजा ने कहा कि जल निगम द्वारा पिछले दो वर्षों से सुभाष कालोनी में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। जो विभाग की भ्रष्ट कार्यप्रणाली और लापरवाही का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति कर विभागीय अधिकारी कालोनी के लोगों जिनमंें हर आयु वर्ग के लोग हैं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एसी रूम से बाहर आकर कालोनियों में भ्रमण कर आपूर्ति किये जा रहे पानी को देखना चाहिए। गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर पूर्व में भी कई बार विभाग को आगाह किया जा चुका है लेकिन अधिकारी जनता की आवाज सुनने को राजी नहीं हैं। जुनेजा ने कहा कि यदि सुभाष कालोनी सहित नगर की सभी कालोनियों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ व्यापक आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा । जिसकी जिम्मेवारी अधिकारियों की होगी। श्री पाण्डे ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस समस्या का शीघ्र समाधान करायेंगे। घेराव करने वालों में मनोज छावड़ा, संदीप राव, जाहिद, गुलफाम, डा. हबीब , खालिद, तसलीम, सुख्खन, अतीक,हिना, अमीरबानो, शिखा राय, रामकली, रूखसाना, हसीन जहां, शहाना आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!