Latest:
उधमसिंह नगर

निजी स्वार्थ के लिए विधानसभा का सहारा ले रहे विधायक,सिंघल

विजय जोशी 

जसपुर।विधायक द्वारा शीतकालीन सत्र में उठाए गए सवालों का हवाला देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि निजी स्वार्थ को साधने के लिए विधायक विधानसभा का सहारा ले रहे हैं । शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि शीतकालीन सत्र में पुलिस पर 12 लाख रुपए तथा मुझ पर 50 हजार रुपए लेने के आरोपों को विधायक द्वारा पैसा देने वालों के नाम उजागर कर एफ आई आर दर्ज करानी चाहिए । जिससे दोषी को सजा मिले। सिंघल ने कहा कि विधानसभा में आरोप लगाने के बजाय विधायक को एसआईटी गठित करा कर मामले की जांच करानी चाहिए थी । सिंघल ने कहा कि 17 नवंबर को चीनी मिल नादेही के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री सौरभ बहुगुणा के कार्यक्रम मैं तो प्राइवेट गनर पर मंत्री द्वारा आपत्ति जताए जाने पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, पुलिस द्वारा प्रधान पति पर लगाई गई गंभीर धाराओं आदि को विधानसभा में उठाया गया, जो लोकतंत्र के मंदिर तथा अपने पद का दुरुपयोग है। कहा कि विधायक विधानसभा में निजी मुद्दों को ना रखकर क्षेत्र के विकास के मुद्दों को रहकर क्षेत्र का विकास करें तो जनता के हित में रहेगा।

फोटो ,प्रेस वार्ता करते पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल।

error: Content is protected !!