उधमसिंह नगर

पटाखा बाजार पहुंचे डीएम,इको फ्रेंडली पटाखों की की कि खरीददारी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने दीपावली के मौके पर होने वाली आतिशबाजी के मद्देनजर मोदी मैदान पहुॅचकर अपने पुत्र के साथ कम आवाज वाले एवं इको फ्रेंडली पटाखों की खरीदारी की। उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर निर्देशित किया कि पटाखा बेचने के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा कम आवाजा वाले तथा ईको फ्रेण्डली पटाखे ही बेचें। स दौरान जिलाधिकारी ने फायर सर्विस टीम से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली। उन्होंने वाहनों को पार्किं स्थल पर ही पार्क कराने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।

error: Content is protected !!