अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) खुला।यह छात्र कर सकते हैं आवेदन
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व और मेट्रिकोत्तर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) खुला हुआ है। अनुसूचित जाति के छात्र पोर्टल https://scholarship.gov.in/ पर पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं।
मैट्रिकपूर्व छत्रवृत्ति हेतु पात्रता दो श्रेणी में रखी गई है। प्रथम श्रेणी में छात्र अनुसूचित जाति का हो, छात्र के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9 और कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र हो। इस पात्रता को पूर्ण करने वाले छात्रों की पात्रता राशि शैक्षणिक भत्ता 3500 रुपये से 7000 रूपये प्रतिवर्ष एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 10% अतिरिक्त भत्ता रखा गया है। द्वितीय श्रेणी में ऐसे छात्र जिनके माता-पिता/अभिभावक सफाई से सम्बंधित कार्य में लगे है और जिन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरे की आशंका है, कोई आय सीमा का मानदण्ड नहीं है एवं जो मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 में पढ़ रहे हो। इस पात्रता को पूर्ण करने वाले छात्रों की पात्रता राशि शैक्षणिक भत्ता 3500 रुपये से 8000 रूपये प्रतिवर्ष एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 10% अतिरिक्त भत्ता रखा गया है।
इसी प्रकार मैट्रिकोत्तर छत्रवृत्ति हेतु जो पात्रता रखी गई है उसके अनुसार छात्र के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, मान्यता प्राप्त विद्यालयों/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र हो एवं कक्षा 11 से आगे सभी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के छात्र हो। इस पात्रता को पूर्ण करने वाले छात्रों की पात्रता राशि शैक्षणिक भत्ता 2500 रुपये से 13500 रुपए प्रति वर्ष, दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त 10% भत्ता एवं अनिवार्य अप्रतिदेय (नॉन रिफंडेबल) शुल्क (ट्यूशन फीस सहित)।
अनुसूचित जाति के वह छात्र जो उक्त पात्रता रखते हों वे छात्र ऊपर दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते है।
————————————————-