Latest:
उधमसिंह नगर

दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा का करें प्रयास, डीएम।अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ काटा केक

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर– शनिवार को अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (क्म्प्ब्) रूद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दीप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जनपद के 32 दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के संग मिलकर केक काटा और दिव्यांग बच्चों को अपने हाथ से केक खिलाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन दिव्यांग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी दिव्यांगजनों को सक्षम बना कर, उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होने कहा कि हमे प्रयास करना होगा कि दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में ईश्वर कोई न कोई विशेष गुण अवश्य देता है, हमें उस विशेष गुण को पहचानते हुए दिव्यांगो के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करना होगा। उन्होने कहा कि जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (क्म्प्ब्) परिवेश बहुत अच्छा बना रखा है जिसमें आने वाले बच्चों को घर जैसा परिवेश ही मिले। इसके लिए जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (क्म्प्ब्) के सभी सदस्यों को दिव्यांग बच्चों के प्रति अच्छा व्यवहार करें एवं बच्चों के प्रति अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य करें ताकि उनको जल्द से जल्द उपचार किया जा सके। जिसके उपरान्त वे स्वस्थ्य हो के समाज व राष्ट्र हित में अपना योगदान दे सके। जिलाधिकारी ने 04 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर एवं 02 दिव्यांग बच्चों को वॉकर वितरीत किया। उन्होने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (क्म्प्ब्) के सभी सदस्यों को शुभकामनाऐं दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (क्म्प्ब्) मार्च 2022 से संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कुल पंजीकृत 960 बच्चों में 785 बच्चों का निशुल्क उपचार कराया जा चुका है जिसके अन्तर्गत हृदय रोग से ग्रसित 06 बच्चों की सर्जरी, होट एवं तालू कटे 16 की सर्जरी, न्युरल टयूब डिफफक्ट के 05 बच्चों की सर्जरी तथा मोतियाबिन्द के 04 बच्चों की सर्जरी, और 32 बच्चों का थैलिसिमीया के मरीजों को रक्त की उपलब्धता के साथ इलाज कराया जा रहा है, 19 बच्चों को कान की मशीन, 15 पैर टेड़े/मुड़े बच्चों का इलाज एवं जुते उपलब्ध कराये गये है।
इस अवसर पर ब्रिटानिया प्रा0लि0 द्वारा दिव्यांग दिवस के आयोजन में दिव्यांग बच्चों को लेखन सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, पीएमएस राजेश सिन्हा, डॉ0 उदय शंकर, डॉ0 पारस गुप्ता, डॉ0 हरप्रीत सिंह, हिमांशु मस्यूनी, डीएस भण्डारी, चांद मियां, जावेद अहमद, प्रदीप मेहर, नेहा पानू, पारूल नेगी, चन्द्रवीर सिंह, प्रियंका लोहनी, प्रेमा बिष्ट, रीमा जोहरी, सोनम गिनवाल, कमलेश मिश्रा, संजय कुमार एवं आरबीएसके टीम के सदस्य तथा ब्रिटानिया प्रा0लि0 के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
————————————————-
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, फोन0- 05944-250890

error: Content is protected !!