Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर, इंतजार होगा खत्म! 25 अक्टूबर तक हो जायेंगें उत्तराखंड में निकाय चुनाव। हाईकोर्ट में शहरी विकास विभाग के अपर सचिव ने दिया भरोसा

नरेन्द्र राठौर/नैनीताल(खबर धमाका)। उत्तराखंड में आगामी 25 अक्टूबर तक संपन्न हो जायेंगे निकाय चुनाव। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया ने अवगत कराया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी और 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

आपको बता दें कि जसपुर निवासी मोहम्मद अनवर ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा निकायों व नगरपालिकाओं का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने के आठ माह बाद भी सरकार ने चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित नहीं किया, उल्टा निकायों में अपने प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया। प्रशासक नियुक्त होने की वजह से आमजन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासक तब नियुक्त किया जाता है, जब कोई निकाय भंग की जाती है। उस स्थिति में भी सरकार को छः माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक होता है, यहां इसका उल्टा है। निकायों ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित तक नहीं किया और ना ही सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया, इसलिए सरकार को फिर से निर्देश दिए जाए कि निकायों के शीघ्र चुनाव कराए जाएं।दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि पूर्व के आदेश पर निकाय चुनाव कराने हेतु क्या प्लान पेश किया। जिसके जबाब में पर राज्य सरकार की तरफ से अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया ने 25 अक्टूबर तक चुनाव कराने की बात कही। वगत कराया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी और 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

error: Content is protected !!