Latest:
उत्तराखंड

हादसों का शहर बना रुद्रपुर। युवा नेता गाबा ने सिस्टम पर उठाए सवाल।बोले लोगों को ऐसे ही मरने को नहीं छोड़ सकते।Video में देखें हादसों कैसे फूट पड़ा सुशील गाबा का गुस्सा 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में बुधवार को सड़क हादसे में हुई पांच मौतों के बाद शुक्रवार को फिर कार और ट्रक भिड़ गए। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई,शहर में लगातार हो रहे हादसों से लोग डरे हुए हैं,तो शुक्रवार को नैनीताल हाईवे हुए हादसे के दौरान मौजूद समाजसेवी सुशील गाबा का गुस्सा फूट गया।

 

उन्होंने सिस्टम पर सवाल खड़े किए तो यह भी कहा कि लोगों को ऐसे ही मरते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि हादसे रोकने का पुलिस, यातायात कर्मी और सीपीयू को लगाना चाहिए। सीपीयू सिर्फ चालान करने के लिए नहीं है। सरकार के लिए राजस्व जुटाने के लिए अन्य विभाग मौजूद हैं, ऐसे सीपीयू को यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा का सीपीयू सिर्फ दोपहिया वाहनों का चालान करने का काम कर रही है, जबकि इसका गठन यातायात व्यवस्था संभालने के लिए किया गया था। लेकिन अब सीपीयू सिर्फ चालान करने तक सीमित हो गई है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपनी मनमानी कर रहे, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि हादसे नहीं रुके तो वह आंदोलन करेंगे।

error: Content is protected !!