बदहाल स्वस्थ व्यवस्थाओं को लेकर लोगों में रोष।पूर्व विधायक ठुकराल ने जिला अस्पताल में दिया धरना
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला अस्पताल गेट पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को अगर अस्पताल प्रशासन ने घर नहीं भेजा होता तो चार लोगों मौत नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक बात है कि एंबुलेंस को कई फोन करने के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। जिला अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को बाहर से मेडिकल से दवाई लाने पर विवश किया जा रहा है। वहां पहुंचे पीएमएस से ठुकराल की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान पूर्व विधायक ने हाथ जोड़कर कहा कि व्यवस्था सुधार दीजिए पीएमएस साहब। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। क्योंकि वहा पर आए मरीज इधर उधर भटक रहे हैं।उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। यह अस्पताल रैफर सेंटर बनकर रह गया है। और यहा मेडिकल बनाने के नाम पर भी खेल चल रहा है।पीएमएस पूर्व विधायक को शांत करने की कोशिश करते रहे। पीएमएस ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए इंटरनल कमेटी गठित की गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीएमएस के आश्वासन पर ठुकराल ने धरना खत्म किया। धरने को देखते हुए वहां भारी फोर्स तैनात रही। वहां पर संजय ठुकराल, जगदीश सुखीजा, अंकित चंद्रा, आकाश बटला, फुदेना साहनी, राज कोली, ललित बिष्ट, मनोज कुमार, हिम्मत राम कोली, जॉमी चांडा, बंटी कोली, सुखविन्दर सिंह चीमा, मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, चन्द्रपाल, रामसिंह बिष्ट, बंटी राणा, अजय मंडल, प्रशांत विश्वास,विपिन राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।