Latest:
उधमसिंह नगर

खाता चेक किया तो गरीब महिला के उड़ गए होश।सीएचसी संचालक ने लगा दिया हजारों का चूना।पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। कहते हैं अशिक्षा हर कदम पर इंसान के साथ मुसिबत खड़ी करती है। पढे लिखे लोग इसका फायदा उठाते हैं। रुद्रपुर में एक सीएचसी संचालक ने अनपढ महिला की अशिक्षा का ही फायदा उठाकर उसे हजारों रुपए का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी की शिकार हुई अब कार्रवाई की मांग को लेकर भटक रही है । महिला ने इसको लेकर स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना ट्रांजिट कैंप के शिव नगर निवासी ममता कुमार पुत्री  इन्द्रदेव पण्डित के मुताबिक वह मजदूरी व उसकी मां मजदूरी करती है। मजदूरी करके उसने 1100 रुपए एकत्र किए थे। जिन्हें 12 अगस्त की शाम को चमुण्डा मंदिर पर स्थित राजेश के जनसेवा केन्द्र पर रूपये 11000/- अपनी मां के खाता में डलवाने के लिये गयी थी।महिला के मुताबिक उसने सीएचसी संचालक को को रूपये 11000/- दिये, सीएचसी ने कहा कि रूपये 11000/- आपके खाता में जमा हो गए है और महिला को भेज दिया।26 अगस्त को जब महिला अपनी मां का खाता चेक किया तो पता चला कि खाता में बेलेंस नहीं है। उसके बाद महिला द्वारा राकेश की दी गयी पर्ची किसी व्यक्ति को दिखायी तो पता चला कि राकेश ने खाता में रूपये 1100/- ही जमा किये। महिला द्वारा बताया गया मैं अनपढ़ हूँ। और राकेश से पैसे बापस करने की बात की तो राकेश द्वारा महिला को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है महिला ने पुलिस से धोखाधड़ी करने वाले सीएचसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!