Latest:
उत्तराखंड

उधार के पैसे के मांगनें पर गंवानी पड़ी जान।दोस्तों ने ही दारु पिलाकर पानी में दे दिया धक्का।पढे,पूरी खबर खबर,पुलिस के खुलासे में सच आया समाने

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में व्यक्ति को अपने दोस्त से उधार में दिए गए पैसे वापस मांगना मंहगा पड़ गया। पैसे वापस मांगने पर दोस्त ने अपने साथियों के साथ पहले उसे दारु पिलाई और फिर पानी भरे प्लाट में धक्का दे दिया।नशे में होने की बजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त और उसके साथी को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है।
सीओं काशीपुर अंनुशा बड़ौला के मुताबिक 26 अगस्त को डायल 112 के माध्यम से थाना आईटीआई को सूचना प्राप्त हुयी कि खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास न्यू प्लोटिंग के पास एक सफेद कलर की कार रजि0न0 UK06Y-5214 लावारिस अवस्था मे खडी है और उसके पास एक व्यक्ति का शव पडा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई ने मौके पर पहुचकर एक कार खड़ी मिली, जिसमें लौक लगा था।कार के पास ही खाली प्लाट जिस मे पानी भरा था मे एक व्यकित का शव पडा था मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिस की शिनाख्त मृतक के परिजनो द्रारा शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास बस्ती वार्ड नंबर 04 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष की गई। 27 अगस्त को मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल पुत्र जीत राम डोभाल निवासी बी० 177 न्यू आवास विकास कॉलोनी द्वारा अपने पुत्र शंशाक डोबाल की अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी द्वारा प्रारम्भ की गयी।

आईटीआई थाना पुलिस गिरफ्तार में आरोपी 

जांच में घटना स्थल से बरामद कार राकेश कुमार सक्सैना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के नाम पर पंजीकृत है विवेचना के दौरान पाया की उक्त कार को दिनांक घटना को राकेश कुमार सक्सैना उपरोक्त का पुत्र शिखर सक्सैना चला रहा था जो घटना के बाद से अपने पडोस मे रहने वाले अपने दोस्त दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव के साथ फरार है उक्त आधार पर दोनो की सदिग्ध पाई गई । आज को शिखर सक्सैना पुत्र राकेश कुमार सक्सैना निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (2) दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी गली नं0 – 5 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 31 वर्ष को केवीआर हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुक्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त तथा नशा करने के आदी है । दिनांक 25.08.2024 शाम के समय लगभग 7 से 7.30 बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार नं0-UK06Y-5214 मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व दूसरे साथी दीपक यादव के साथ उक्त कार मे बैठकर खड़कपुर की तरफ चले गये खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया इसी बीच शिखर सक्सेना द्रारा शंशाक डोभाल से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव द्रारा शंशाक डोबाल को नीचे खाली प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था मे धक्का दे दिया शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई उसका मोबाईल शिखर सक्सैना द्रारा अपने पास रख लिया और मृतक शंशाक को वही छोडकर दोनो घर जाने के लिए अपनी कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड मे फंस गया काफी देर तक कार को कीचड से निकालने की कोशिश की परन्तु कार का टायर कीचड मे फंसने के कारण नही निकल पाया जिस कारण अपनी कार को वही पर छोडकर वहाँ से पैदल घर को चले गय़े घर को जाते समय शिखर सक्सैना द्रारा मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुक्त शिखर सक्सैना की निशाहदेही पर खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल फोन बरामद किया गया।

error: Content is protected !!