रुद्रपुर में भारतीय किसान संघ का जिला अधिवेशन सम्पन्न।कृष्ण कांत तिवारी फिर बने जिला अध्यक्ष
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। भारतीय किसान संघ का जिला सम्मेलन सरस्वती बाल विद्या मन्दिर, इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर में हुआ। जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में कुशल पाल की उपस्थित रहे। पूर्व को जिला कार्यकारिणी को भंग करके नई जिला कार्यकारीणी का गठन किया गया। कृष्ण कांत तिवारी को पुनः भारतीय किसान संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया। जिसमे मन्त्री योगेश तिवारी को बनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मन्त्री सुकरम पाल राणा एवं प्रगतीशील किसान विरेन्द्र चौधरी सहमंत्री- प्रदीप सिंह, सहमंत्री – राकेश राय कोषाध्यक्ष-श्याम सिंह, युवा प्रमुख-श्रवण सिंह, महिला प्रमुख-मंजू कैथोला, प्रमुख-महामाया भोका,सदस्य-खीता ठाकुर निर्मला पाठक,उमेश मणि तिवारी रमेश राय मौजूद रहे।नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि संगठन किसानों के हित में लगातार काम करता है। किसानों की समस्याओं को सुनना,उनका हल निकालना संगठन का काम है। वह इसे लगातार करते रहेंगे।