Latest:
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में सेवानिवृत्त हुए पीआरडी जवान सफारी लाल को दी विदाई साथियों ने फूल मालाओं के साथ दी शुभकामनाएं

चंद्रमोहन/रुद्रप्रयाग(खबर धमाका)। जनपद में लंबे समय से पीआरडी जवान के रुप में अपनी सेवा दे रहे सफारी लाल जी आज सेवा निवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर विभाग के जवानों ने भव्य स्वागत के साथ उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदा किया।


जिला युवा केन्द्र में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक विभाग में अपनी सेवा देने वाले सफारी लाल भावुक नजर आए। उन्होंने सभी साथियों का आभार जताते हुए अपने सेवाकाल की जानकारी साझा की। इस दौरान विभाग में तैनात पीआरडी जवानों ने कहा कि वह सरकार से लगातार पेंशन, सेवानिवृत्ति के दौरान एक मुस्त धनराशि समेत कई मांगे कर रहे हैं, ताकि सेवानिवृत्त होने के बाद जवान ठीक से अपना जीवन यापन कर सके,इसको लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रांतीय रक्षाकदल भरत बैखाण,जिला महामंत्री चंद्रमोहन, उपाध्यक्ष प्रेम भेतवाल, सुनील कुमार,

error: Content is protected !!