उत्तराखंड

किसी का दिल दुखा है तो मैं मांगता हूं मांफी!कैबिनेट मंत्री सौरभ ने विधायक चौहान के बयान पर स्थिति की साफ।बोले कांग्रेस दे रही है हवा,भाजपा बंगालियों की हितैषी 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। किसी का दिल दुखा है,तो मैं माफी मांगता हूं, भाजपा ने हमेशा बंगाली समाज को मजबूत करने का काम किया है। सदन में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बंगाली समाज को लेकर जो बयान दिया है,वह उनका निजी बयान है, पार्टी से उसका कोई लेना-देना नहीं है, साथ ही मुन्ना सिंह चौहान ने जो कहा उसमें उनकी किसी का दिल दुकानें की मंशा नहीं थी,उनका बयान जानकारी के अभाव में दिया गया बयान था।

श्री बहुगुणा ने यह बात बुधवार को रुद्रपुर में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहीं। मीडिया ने सवाल किया कि सदन में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर बंगाली समाज नाराज हैं। बंगाली समाज उनके खिलाफ आंदोलन कर रहा है। ऊधमसिंहनगर की रुद्रपुर, सितारगंज, गदरपुर सीट पर बंगाली समाज निर्णायक स्थिति में है, ऐसे में बंगाली समाज की नाराजगी भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। जिसपर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जो बयान दिया है,वह उन्होंने जानबूझकर नहीं दिया, इसमें उनकी जानकारी का अभाव था, पार्टी से उसका कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से बंगाली समाज के साथ खड़ी रही है, समाज के हित में पार्टी ने की काम किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को भड़काने का काम करती है, जबकि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विधायक चौहान के बयान से किसी का दिल दुखा है,तो इसके वह खुद माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में बंगाली समाज को पूरा सम्मान दिया जा रहा है‌, रुद्रपुर के उत्तम दत्ता को दर्जा मंत्री बनाया गया है, संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जा रही है।

error: Content is protected !!