केलाखेडा में 10 हजार का ईनामी गिरफ्तार। व्यापारी से ठगी के आरोप में दो बर्ष से था फरार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के थाना केलाखेड़ा क्षेत्र में व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में दो बर्षो से फरार चल रहे आरोपी को एसओजी और केलाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित था
एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक थाना केलाखेड़ा के मुकदमा अपराध संख्या 32/2021 धारा 406/420/504/506 आईपीसी से संबंधित नामजद व वांछित अभियुक्त जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी शारदा कॉलोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु नकद ₹10000 (दस हजार रुपए पुरस्कार राशि घोषित की गई थी। अभियुक्त जगदीश कुमार गुप्ता उपरोक्त जोकि व्यापारियों से लाखों रुपयों का सामान लेकर धोखाधड़ी किया करता था तथा पिछले लगभग 2 वर्षों से उत्तर प्रदेश राज्य में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था व लगातार मुकदमा उपरोक्त के संबंध में फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिलासपुर में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त जगदीश गुप्ता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा आदेशित किया गया था। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के कुशल निर्देशन में व निरीक्षक विजेंद्र शाह प्रभारी एसओजी रुद्रपुर तथा ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 04/12/202212 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित व इनामी अभियुक्त जगदीश गुप्ता उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त जगदीश कुमार गुप्ता उपरोक्त को अभियुक्त के पत्ते से मुकदमा उपरोक्त के संबंध में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान लगातार जारी है।