कल था रुद्रपुर में कूड़े का पहाड़! आज बन चुका है रुद्रपुर का सबसे खूबसूरत मैदान। Video में देखे क्या यही था कूड़े का पहाड़।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कल था था रुद्रपुर में कूड़े का पहाड़ और आज बन चुका है खूबसूरत मैदान। हम क्या कहना चहाते है,यह बात कम से कम रुद्रपुर के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी पता है,कि शहर की घनी वस्तियों के बीच एन एच 74 में रम्पुरा,खेड़ा, भूतबंगला, पहाड़गंज और भदईपुरा के बीच खड़ा हुआ कूडे का पहाड़ लाखों लोगों के लिए कैसे मुसीबत बन गया था,कूड़े के पहाड़ से उठने वाली बदबू लोगों की मुसीबत बन गया था,हालत यह तक थे कि सड़क से गुजरने वाले लोग मुंह बंद करके गुजरते थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह जब पहली बार सीएम बने थे,तब यह का प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को बनाया गया था,जब वह पहली बार भाजपा के जिला कार्यालय पर इसी कूड़े का पहाड़ के पास से होकर गुजरे थे, भाजपा की बैठक में उन्होंने इसी कूड़े के पहाड़ से अपना भाषण शुरू करते हुए कहा था कि यह रुद्रपुर के ऊपर बदनुमा दाग है,उस बैठक में विधायक के साथ ही तत्कालीन मेयर रामपाल समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों भी मौजूद थे, प्रभारी मंत्री की बात सुनकर बैठक में सन्नाटा छा गया था, खैर यह अब बीती बात हो गई है। मेयर का कार्यकाल खत्म होने के बाद नगर निगम के प्रशासक बने डीएम उदयराज ने रुद्रपुर से कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का जो बीडा उठाया था,और लोगों से बादा किया था वह पूरा हो चुका है। कल था जहां कूड़े का पहाड़ था आज वहां खूबसूरत जगह बन चुकी है,यह सब ऐसे नहीं हुआ है, अब तक आपने देखा होगा कि पूर्व में यह जो भी अधिकारी आए जो सिर्फ हवाई घोषणा ही करते रहे थे,वह अपने आफिस बैठकर ही कूडे का पहाड़ की बात कहते थे,एक बार भी पूर्व के डीएम और किसी बड़े अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास नहीं किया था, लेकिन वर्तमान डीएम उदयराज ने कूड़े के पहाड़ को हटाने की जब कवायद शुरू की तो वह लगातार इसका स्थलीय निरीक्षण भी करते रहे, डीएम उदयराज एक दो बार नहीं करीब एक दर्जन ज्यादा बार इसका निरीक्षण करने खुद मौके पर जा चुके हैं। उनकी इसी मेहनत से आज शहर को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिली है।इसको लेकर उनकी जमकर तारीफ भी हुई है,शहर का जनप्रतिनिधि हो या सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं सभी ने इसको लेकर डीएम की सराहना और सम्मान किया है।