मीडिया समाज का होता है दर्पण,मंजूनाथ।निवर्तमान एसएसपी को पुलिस-पत्रकारो ने दी विदाई।बोले मीडिया का मिला पूरा सहयोग
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। मीडिया समाज का दर्पण है,जो समाज को सही दिशा में ले जाने में महात्वपूर्ण रोल अदा करता है। पुलिस और मीडिया दोनों समाज के अहम हिस्सा।यह बात ऊधमसिंहनगर में करीब ढाई वर्ष तक एसएसपी रहे मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरण के बाद आयोजित विदाई समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने ऊधमसिंहनगर में बहुत कुछ सीखा है। कई बड़ी बड़ी घटनाएं हुई,कई घटनाओं में मुश्किलें भी समाने आई। जिनका खुलासा भी हुआ गया। हर जगह पर उनका मीडिया ने पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होता है,जो सही बात को आमजन तक ले जाने का काम करता है, धरातल पर उतरकर पत्रकार खबर बनाते हैं, जिसमें कितनी ऐसी जानकारियां होती है,जिनका पुलिस को भी पता नहीं होता है, जनहित में प्रकाशित खबरों पर पुलिस प्रशासन काम करता है, जिससे समाज की कई खामियों को दूर किया जाता है। मीडिया की रिर्पोटिंग पर कुछ लोगों सवाल उठाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी खबर पर सवाल नहीं उठाए, क्योंकि उन्हें पता कि पत्रकार हमेशा सही और समाज के हित में खबर चलाता है, उन्होंने कभी मीडिया को मैनेज करने का भी प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मीडिया से मिंत्रवत व्यवहार रखने, सूचना देने में पूर्व पारदर्शीता रखने के आदेश दिए थे। ताकी पत्रकारों को खबर क्लेक्ट करने में दिक्कत न हो।
एसएसपी ने विदाई समारोह में सभी पत्रकारों व पुलिस कर्मियों का आभार जताया।इधर जनपद के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ने पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में आईपीएस मंजूनाथ टीसी को विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान बागेश्वर के एसी बने आईपीएस चंद्रशेखर घोडके को भी विदाई दी गई।
इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल,एसपी काशीपुर अभय सिंह, एएसपी निहारिका तोमर समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।