Latest:
उधमसिंह नगर

अब मुटभेड़ की लाइव video आई समाने।ऊधमसिंहनगर में गत दिवस पीपल पड़ाव वन क्षेत्र का मामला।फायरिंग में चार वनकर्मी हुए थे घायल 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के पीपल पड़ाव वन क्षेत्र में वन कर्मियों और तस्करों के बीच शुक्रवार को हुई मुटभेड़ की घटना की video समाने आ गई है, video में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है,वन तस्कर भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।

जानकारी देते एसएसपी मणिकांत मिश्रा 

शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तस्कर सागौन का पेड़ काटने के लिए पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में घुस गए। वनकर्मियों की सूचना पर रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। रेंजर ने बताया कि गदरपुर एसओ और गूलरभोज चौकी प्रभारी को सूचना देने के बाद वे टीम के साथ प्लॉट संख्या 112-113 में पहुंचे थे।

यहां फायर लाइन पर 12 से अधिक तस्कर बैठे थे। पहले तो तस्कर टीम को देखते ही भागने लगे फिर आगे जाकर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन कर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की गई। रेंजर के अनुसार तस्करों ने शुरू में तो हवाई फायरिंग की लेकिन बाद में वह निशाना बनाकर गोली चलाने लगे। रेंजर के पेट में छर्रे लगे हैं जबकि वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह भी घायल हैं। मौके से तस्करों की बाइक, दो आरी और सागौन का आधा काटा पेड़ बरामद हुआ थे।

इधर फायरिंग की सूचना मिलने से वन विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन रेंजर और वनकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर डीएफओ यूसी तिवारी के साथ ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी ली थी।

error: Content is protected !!