नॉर्थ जोन व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए महिला एवं पुरुष टीम को सम्मानित कर किया रवाना
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। श्रीनगर (कश्मीर) में आयोजित व्हीलचेयर बास्केटबॉल नॉर्थ जोन प्रतियोगिता मैं प्रतिभा करने जा रहे खिलाड़ियों को नगर निगम रूद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने फूलमाला पहनकर स्वागत कर रवाना किया ।निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि आज पेरिस में पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश और दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और तेज का लोहा मनवाने का भी काम किया है। यह दृश्य हमारे लिए इसलिए भी प्रसन्नता का है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की’ परिकल्पना को भी साकार कर रहा है।
डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी हम किसी से काम नहीं के नारे के साथ आज दुनिया को अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं खेल अपने कार्य के प्रति समर्पण के भाव के साथ तो जोड़ता ही है, साथ ही साथ जीवन में उतार-चढ़ाव के हर एक मोड़ पर जीतने की भी प्रेरणा देता है। अति प्रफुल्लित होकर अन्य के जीवन में बाधा पैदा करने की जो कुत्सित चेष्टाएं होती है, उसे रोकने का सामर्थ्य भी देता है। अगर किसी कारणों से सफलता नहीं प्राप्त हुई तो हर खिलाड़ी के अंदर शालीनता से उसे स्वीकार करने का भी सामर्थ्य भी पैदा करता है और जीवन इसी से चलता है।किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि आज दिव्यांग खिलाड़ियों ने न केवल अपने देश के लिए पदक जीतकर मान बढ़ाया है, बल्कि उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा और संघर्षशीलता के माध्यम से दुनिया को भी प्रेरित किया है। उनकी उपलब्धियों ने न केवल खेल जगत में बल्कि समाज में भी एक नए युग की शुरुआत हुई है आज हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने साबित किया है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत की जाए, तो कुछ भी असंभव नहीं है। उनकी जीत ने न केवल उनके परिवारों और देश को गर्व से भर दिया है आज हमारे दिव्यांग खिलाड़ी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हरीश चौधरी ने बताया कि श्रीनगर में आयोजित होने वाली व्हीलचेयर बास्केटबॉल नॉर्थ जोन में उत्तराखंड टीम प्रतिभा करेगी तीन मातु की सीरीज में जो टीम विजय होगी वह अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं टीम के कोच हरीश चौधरी कप्तान प्रीति गोस्वामी निर्मला मेहता नीलिमा राय तारा रावत लक्ष्मी गंगावती राजेंद्र सिंह धामी कमल हसन रेखा मेहता शांति देवी पार्षद सुशील चौहान भवन गुप्ता शैलेंद्र रावत डॉ राकेश सिंह अनिल रावत बनी राधे कुमार ममता जोशी राजू कोली आदि लोग उपस्थित रहे