वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाला एक और बदमाश गिरफ्तार। तीन नामजद समेत कई तस्कर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर। मुठभेड़ में रेंजर समेत चार कर्मी हुए थे घायल
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। गूलरभोज चौकी क्षेत्र पीपल पड़ाव जंगल में गश्ती वन कर्मियों पर फायरिंग करने में नामजद वन तस्करों में पुलिस दूसरा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे में एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। पुलिस एक तस्कर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी कई तस्कर फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि छह सितंबर की शाम तराई केंद्रीय वन प्रभाग पीपल पड़ाव क्षेत्र में सागौन के पेड़ काट रहे तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में रेंजर रूप नारायण गौतम, फारेस्टर हीरा सिंह और आरक्षी कमल सिंह, शुभम शर्मा गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने तस्कर संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप सिंह और कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी समेत छह-सात अन्य पर मुकदमा दर्ज तस्करों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आठ सितंबर को वन तस्कर गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि नामजद संगत सिंह, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप और कुलदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर हरिपुरा तिराहा मसीत से होते हुए कहीं जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान,एसओजी काशीपुर प्रभारी प्रकाश चंद भट्ट, एसआइ मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तस्कर पुलिस टीम को देख भाग रहे ग्राम मड़ैया हट्टू केलाखेड़ा निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि फरार चल रहे तीन नामजद समेत छह अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि तस्कर कहीं भी छिपे हो पुलिस से बच नहीं सकते और गिरफ्तार कर तस्करों को उनकी जगह भेजा जाएगा। पुलिस टीम में बलवंत सिंह, दर्शन सिंह, पार्वती गोस्वामी के अलावा एसओजी से विनय कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, कैलाश तोमक्याल भी शामिल रहे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह मौजूद रहे।