Latest:
उत्तराखंड

भारी बारिश से अलर्ट मोड़ पर ऊधमसिंहनगर। स्कूलों की छुट्टी,अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल । डीएम ने वर्चुअल बैठक कर अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)।- गत दिवस से लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने वर्चुअल बैठक लेते हुए सभी उप जिलाधिकारियों , नगर आयुक्तों,सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा आपदा, बाढ़, जल भराव वाले क्षेत्रों में टीमे तैनात रखे व नदी, नालों , जलाशयो के जल स्तर पर भी नजर रखी जाये तथा नदी नालों के जल स्तर बढ़ने से पहले ही उनके जद में आने वाले क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने के निर्देश भी दिये। डीएम ने शनिवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्रों में वर्षा हो रही है तथा सभी नदियों, जलाशयों का जल स्तर भी खतरे के निशान से नीचे है, फिरभी अलर्ट होकर नजर बनाए रखे। उन्होंने फूड सप्लाई अधिकारी,निरीक्षको को खटीमा, नानकमत्ता मैं तैनात रहने के निर्देश दिए व कहा खाना या फूड पेकिट जांच कर ही वितरण करना सुनिश्चित करें।

उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्त ने बताया कि हम क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं, टीमें तैनात है व अलर्ट मोड पर है। एनडीआरएफ,एडीआरएफ, पुलिस भी तैनात है।जनपद में कोई जनहानि व पशुहानि नही है स्थिति सामान्य है। एसडीएम खटीमा ने बताया कि खटीमा क्षेत्र के खेतलसण्डा खाम में एहतियात के तौर पर 07 परिवारों को विस्थापित किया गया है जिन्हे भोजन, पानी आदि दिया गया है।मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि लगातार वर्षा हो रही है इसलिए सभी अधिकारी, आपदा आपदा टीमें अलर्ट मोड पर रहे व जल भराव क्षेत्रों मै नजर रखे। पानी, बिजली सुचारू बनाए रखे। सभी अधिकारी अपने अपने एसडीएम से संपर्क में रहे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, ओ सी गौरव पांडे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे तथा सभी एसडीएम , अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।

——————————

 

error: Content is protected !!