डीएम के समाने फेल हो गए सरकारी अस्पताल के पैथोलाजिस्ट।ब्लड सैंपल लेने को नहीं ढूंढ पाए डीएम के हाथ की नश!CMO को मांगनी पड़ी मांफी।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। जिस सरकारी स्वास्थ्य मशीनरी से सरकार निजी अस्पताल से मुकाबला करना चाहती है, उसकी ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज के समाने पोल खुल गई। जिला चिकित्सालय के पैथोलाजिस्ट डीएम का ब्लड सैंपल लेने में फेल हो गया था। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी से घटना को लेकर क्षमा मांगी और दूसरे पैथोलाजिस्ट को भेजा। जिसने जिलाधिकारी का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
गुरुवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने स्वास्थ्य जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा को फोन किया। जिसपर सीएमओ डा. शर्मा ने जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हायर किए चंदन लैब से किसी पैथोलाजिस्ट को जिलाधिकारी का ब्लड सैंपल लेने भेज दिया। पैथोलाजिस्ट ने जिलाधिकारी की बांह में कई बार इंजेक्शन लगाकर ब्लड लेने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सीएमओ के साथ ही पीएमएस को तलब कर लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित लड़के को भेजा गया था, लेकिन कई बार नस न मिलने और घबराहट की वजह से ब्लड सैंपल नहीं लिया जा सकता है। यही संभवतः लड़के के साथ हुआ।