उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में व्यापारियों से ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार  फर्जी एप से फर्म का बारकोड स्कैन किया था फर्जीबाडा

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के चार व्यापारियों को चूना लगाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ठगी से लिए सामान को खरीदने वाला दुकानदार भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक एक युवक ने पिछले सप्ताह मुख्य बाजार में अरोरा कन्फेक्शनरी स्वामी अनिल अरोरा से साढ़े छह हजार रुपये का सामान खरीदा था।इसके साथ ही गोल मार्केट स्थित महेंद्र किराना स्टोर के स्वामी मंदीप नागपाल से नौ हजार रुपये, काशीपुर रोड स्थित राजू किराना स्टोर के स्वामी राजीव कुमार बठला से 5,000 रुपये और घासमंडी स्थित दी केक एंड वेक्स के स्वामी प्रवीन कुमार अनेजा से 7,800 रुपये का सामान खरीदा था।युवक ने फर्जी एप से फर्म का बारकोड स्कैन कर भुगतान होना प्रदर्शित किया,लेकिन व्यापारियों के खाते में रुपये नहीं आए। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान मंजीत सिंह निवासी ग्राम खानपुर गदरपुर और हाल निवासी शांति कॉलोनी भदईपुरा के रूप में की।शनिवार को मुखबिर की सूचना एसएसआई अशोक कुमार ने टीम के साथ राधास्वामी सत्संग के पास निर्माणाधीन बाइपास से मंजीत सिंह, एप मुहैया कराने वाले अभिषेक निवासी वार्ड नंबर 14 भदईपुरा और मंजीत को बाइक पर बैठाकर बाजार लाने-ले जाने वाले बख्शीश सिंह निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना बिलासपुर को गिरफ्तार किया।इसके अलावा धोखाधड़ी से लिए सामान को खरीदने वाले दुकानदार फरमान मलिक निवासी शांति कॉलोनी रोड भदईपुरा को बगवाड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के •कब्जे से सिगरेट के 50 डिब्बे, रिफाइंड के 64 पैकेट, देशी घी के 20 पैकेट, सरसों के तेल के 48 पैकेट और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!