ऊधमसिंहनगर में दस लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में एएनटीएफ टीम ने लाखों की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उन्होंने एएनटीएफ टीम का गठन किया है,जिसका इंर्चाज उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय को बनाया गया। टीम ने तीन दिन में अच्छा रिजल्ट दिया है। उन्होंने बताया कि गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए 105.76 ग्राम स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसएसपी के मुताबिक टीम ग्राम जहांगीरपुर, लंबाखेड़ा रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटेरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 22 AD 0507 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया तो उक्त मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल थाना भोट रामपुर यूपी की तलाशी में उसकी पहनी पेंट की जेब से पारदर्शी पॉलिथीन में रखी 93.23 ग्राम स्मैक, 10200/- रू0 एक एंड्राइड मोबाइल फोन व उसके पीछे बैठे व्यक्ति गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिह नगर की तलाशी में उसकी पहनी पेंट की जेब से पारदर्शी पॉलिथीन के अंदर रखी 12.53 ग्राम स्मैक, एक कीपैड मोबाइल फोन व 300/- रू0 बरामद हुए. अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 458/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया।
पुलिस टीम –
उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी,उप निरीक्षक कौशल भाकुनी,हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय ,कांस्टेबल गणेश दत्त,कांस्टेबल दिनेश चंद्र,कांस्टेबल संतोष रावत ,कांस्टेबल विनोद खत्री शामिल थे।