Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में जुलस ए मोहम्मदी के दौरान करंट से युवक की मौत।पढे, पूरी खबर कैसे लगा करंट। लोगों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर में जुलस ए मोहम्मदी के दौरान सुभाष कालोनी में टेंट को ऊंचा करने के दौरान टेंट का पाईप हाईवोल्टेज तार से छू जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः जब जुलस ए मोहम्मदी सुभाष कालोनी से होकर गुजर रहा था। तो वहां के लोगों ने जुलूस के स्वागत के लिए टेंट लगाया हुआ था। जुलूस में शामिल एक ट्रक की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण जब सुभाष कालोनी निवासी इशरत अली कुछ अन्य लोगों की मदद से टेंट को ऊंचा कर रहा था इसी दौरान टेंट का पाईप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार से छू गया। जिससे 36 वर्षीय इशरत व उसके साथ काम कर रहे लोगों को करंट लग गया। घटना के बाद वहां लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। गंभीर रूप से घायल इशरत अली पुत्र शब्बू व दिलनशी को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इशरत अली को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और जुलस ए मोहम्मदी की खुशियां मातम में बदल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है। जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि हर बार जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है लेकिन इस बार विभाग ने ऐसा नहीं किया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि रात को एक वाहन से विद्युत तार टूट गयी थी, लेकिन उसे दुरूस्त नहीं किया गया जिसके चलते आज हादसा हो गया। उधर पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!