रम्पुरा दुर्गा मंदिर में महिला सेवा समिति व कोली समाज ने धूमधाम से मनाया सीएम धामी का जन्मदिन। हवन-यज्ञ के बाद हुआ कीर्तन,भंडारा भी आयोजित
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। सोमवार को रम्पुरा में दुर्गा मंदिर महिला सेवा समिति व कोली समाज के लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के ऊर्जावान यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिन क़े अवसर पर हवन यज्ञ और भंडारा का कार्यक्रम किया गया! जिसके बतौर मुख्यातिथि पूर्व वाइस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता, निवर्तमान महापौर रामपाल सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल चौहान,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह,कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय युवा कोली समाज क़े प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली,सह संयोजक पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कोली ने दुर्गा माता के मंदिर में मां शेरवाली को चुनरी ओढाकर माँ का आशीर्वाद लिया और हवन यज्ञ में आहुतियाँ देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु कामना की, तत्पशात दुर्गा मंदिर धर्मशाला में कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और कन्याओं को प्रसाद गृहण कराने के तत्पश्चात वस्तियों के लोगों को भंडारा भी कराया।
https://www.facebook.com/share/v/fQcwkL36jeqnvmQs/?mibextid=oFDknk
यह लिंक भी खोल कर पढे
इस मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि पूर्व वाईस चैयरमैन नत्थूलाल गुप्ता,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान,निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने सयुंक्त रूप से सीएम साहब को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि जब से विकास पुरूष श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तराखंड की कमान संभाली है तब से सम्पूर्ण प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किये जा रहें हैं।चारों ओर खुशहाली का वातावरण है।
कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने कहा कि सीएम धामी जी ने प्रदेश में समान नागरिकता सहिंता कानून (यूसीसी) बनाकर पूरे देश मे उत्तराखंड प्रदेश की अलग पहचान दी है जिससे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनका जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम सह संयोजक पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कोली ने कहा कि सीएम धामी जी ने प्रदेश के लिए दिन रात हर पल अपना न्यौछावर किया है श्री धामी जी ने नकल विरोधी कानून बनाकर सोलह हजार लोगों सरकारी नोकरी देने का काम किया है जो एक कीर्तिमान है और युवाओँ को सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में निरंतर रोजगार मिल रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व वाईस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता,कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली,पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कोली,दुर्गा मंदिर महिला समिति की सरंक्षक राममूर्ति देवी,मिथलेश पाल,गंगा कोली,अध्यक्ष चन्द्रकली कोली,माया देवी,लक्ष्मी देवी,विद्यारानी कोली,हरप्यारी देवी,ओमवती कोली, रज्जो देवी, नथिया देवी, नन्ही देवी,जमानिया देवी, सुंदरिया देवी,शशि कोली,शशि कोली,जय देवी,मोहनी देवी,जमुना देवी,उर्मिला देवी,
रानी देवी, कुसुम देवी,भूरी देवी,पार्वती देवी,कमला देवी,कमलेश पाल,आशा रस्तोगी, बीना रस्तोगी,कलावती कोली, भगवान देवी कोली,सरिता पांडे मीना देवी,कमलेश कोली, राजकुमारी।कोली,शरबती कोली बाला देवी कोली,पूनम कोली चाँदनी कोली,शांति कोली,मीना कोली,किरण कोली,शकुंतला कोली,गायत्री कोली,नन्ही कोली,कुसुम।कोली,लीलावती कोली,गीत कोली,ममता कोली,पूजा कोली कश्यप,कमलेश कोली,विद्या कोली, इंदिरा कोली रामकली कोली,कंचन कोली, गोरी कोली,कामिनी कोली पुष्पा कोली, मोहनिया कोली,शारदा कश्यप,काजल कोली,राम बेटी कोली, मनी कोली,पंडित नरेश चन्द्र शर्मा,किसान मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष डालचंद राजपुत,व्यपार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता,युवा नेता दीपक सागर,सुशील सागर,मनोज गुप्ता,विकास बंसल,कमलदीप सोनकर,सुशील कुमार,महेंद्र कोली,शिवकरण कोली,हरिराम कोली,संजय कोली, राजेश कोली,राजू कोली,पवन कोली, रितिक कोली,हरीश कोली,दयाराम कोली,गिरीश कोली,नरेंद्र कोली,अभिषेक कोली,धर्मवीर कोली,श्रवण कोली,सीताराम कोली, मुकेश कोली,पप्पू कोली,सोहनलाल कोली,बाबूराम कोली,संतोष कोली,जितेन्द्र कोली साहित अनेक लोगों ने सीएम धामी जी को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी।