उधमसिंह नगर

सीआइएसएफ के जवान पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। जसपुर में सीआईएसएफ जवान पर जान लेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जसपुर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के मुताबिक सीआईएसएफ जवान अरविंद कुमार पुत्र गुरमुख सिंह निवासी शिवराजपुर, थाना- कुण्डा, सुभाष चौक पर खड़ा होकर घर वापिस जाने के लिए मैजिक का इंतज़ार कर रहा था। इस दौरान अरविंद ने देखा सड़क के दूसरी तरफ़ एक लड़का अंधेरे में खड़ी मोटरसाइकिल से तेल निकाल रहा था, अरविंद ने फ़ोटो खिंचने के लिए अपना फ़ोन उक्त लड़के की तरफ़ किया तो उक्त लड़के ने अरविंद के हाथ में फ़ोन देख लिया। जिसके बाद उक्त लड़का अरविंद के पास आया और इधर उधर की बात करने लगा, जिससे अरविंद ने कहाँ यहा से चला जा वर्ना में तेरी पुलिस में कम्प्लेन कर दूँगा की तू तेल चोरी कर रहा था। इतना कहकर अरविंद कुमार बाथरूम करने के लिए पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते पर गया, अरविंद के पीछे-पीछे उक्त लड़का भी चल दिया जैसे ही अरविंद ख़ाली प्लॉट के पास अपना लोवर नीचे कर बाथरूम करने के लिए बैठने लगा तो उक्त लड़के ने धारधार हथियार से अरविंद की गर्दन और पेट पर जानलेवा हमला किया और मोके से फ़रार हो गया था। जिसके बाद अरविंद के परिजनों द्वारा अरविंद को सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जिसके उपरांत अरविंद की तबियत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई जिसके बाद अरविंद का श्री साईं हॉस्पिटल मुरादाबाद में ऑपरेशन हुआ। पेट पर जानलेवा हमले से अरविंद की बड़ी आँत फट गई थी, वर्तमान में अरविंद एडमिट है और इलाज चल रहा है! उक्त घटना के संबंध में अरविंद के भाई अर्पित की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा एफ़आईआर no- 461/24 धारा -118(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उoनि० जावेद मलिक के सुपुर्द की गई थी।

कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सीसीटीवी टीवी फुटेज आधार पर घटना कारित करने में समीर पुत्र ज़ाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फंड जसपुर का नाम प्रकाश में आया, समीर को बाद पूछताछ गिरफ़्तार कर पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त लोहे के चादर के धारधार टुकड़े को बरामद किया गया व

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर हरेंद्र चौधरी, उ०नि० जावेद मलिक, उ०नि० सुशील कुमार, कo कुलदीप सिंह, क० हेमगिरी, क० इन्द्र सिंह

error: Content is protected !!