ऊधमसिंहनगर में 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट ने कोतवाली किच्छा क्षेत्र से एक अंतराज्यीय नशे का सौदागर को गिरफ्तार कर करीब 90 लाख की स्मैक बरामद की। एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में देर शाम थाना किच्छा क्षेत्र में पुलिस को साथ संयुक्त रूप से दरऊ रोड पर पुराना ईट भट्टा के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देख उसने भागने का किया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली यूपी बताया। उसके पास से करीब 323 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ पर बताया कि बरामद स्मैक बरेली यूपी से लेकर आया था और रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई। 2 सालों से बरेली,मीरगंज से स्मैक रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में एजेंटों को सप्लाई कर रहा है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
एएनटीएफ टीम में एसआई विपिन चंद्र जोशी,एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,वीरेंद्र चौहानइसरार अहमद समेत थाना किच्छा पुलिस से एसआई दीवान सिंह बिष्ट,उमेश सिंह,उम्मेद गिरी आदि मौजूद रहे।